धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
नई टिहरी। स्टेट इंस्टीट्यूट अफ होटल मैनेजमेंट संस्थान नई टिहरी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टिहरी विधायक ने संस्थान आगे बढ़ाने के लिये हर संभव सहयोग देने की बात कही। संस्थान की उपलब्धियों को लेकर पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
गुरुवार स्टेट इंस्टीट्यूट अफ होटल मैनेजमेंट संस्थान नई टिहरी के आठवें स्थापना दिवस का शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय तथा एडीएम टिहरी रामजी शरण शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक ने कहा कि नई टिहरी में होटल मैनेजमेंट संस्थान के खुलने से टिहरी के साथ-साथ अन्य जिलों के बच्चों को टिहरी में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई का मौका मिल रहा है। कहा वर्तमान समय में होटल इंडस्ट्रीज रोजगार देने में अन्य संस्थाओं से आगे है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को इच्छा शाक्ति से किया जाए, तो जरुर सफलता मिलती है। विधायक ने कहा कि टिहरी में जितने भी उच्च शिक्षा संस्थान है, वह उन सब को और बेहत्तर बनने का संभव प्रयास करेंगे। संस्थान के निदेशक ड़यशपाल नेगी ने कहा कि छात्रों की बेहत्तर पढ़ाई के लिये शासन प्रशासन की ओर से समय-समय पर संस्थान को सहयोग मिलता रहा है। कहा संस्थान में छात्रों को बेहत्तर शिक्षा मिले इसके लिये ई लाइब्रेरी, तथा करीब 2000 पुस्तकों के साथ अन्य संसाधन संस्थान में है। एडीएम ने कहा कि जो छात्र अच्छा प्रयास करेगा उसके दूरगामी परिणाम होंगे। मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाई, सुशील बहुगुणा, विक्रम तोपवाल, अनिता कडियाल, राजेन्द्र डोभाल, जसवंत जयाड़ा, अभिषेक नेगी,बीएस राणा, अमित नेगी आदि मौजूद थे।