धूमधाम के साथ मनाया स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अभ्युदय परिवार की ओर से स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने प्रदेश हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भावना वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत आंदोलन के शहीदों के योगदान को याद किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसके उपरांत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति वर्मा व सोनिया गुप्ता प्रथम स्थापन पर रहे। पूजा रावत चंदा नेगी ने द्वितीय व चंद्रकांता व सूची नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, राजेश्वरी नेगी देवयानी, उपासना अग्रवाल मोनिका अग्रवाल पूनम चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। भावना वर्मा ने कहा कि हमें उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए भावी पीढ़ी को आगे करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ममता रावत, कल्पना चौहान ने संयुक्त रूप से किया।