टिहरी जिले में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
नई टिहरी। टिहरी जिले के विभिन्न ब्लक और तहसीलों में प्रदेश की 23वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। स्कूली छात्रों ने प्रताभ फेरी निकाली,वहीं प्रशासन की ओर से शहीद सैनिकों और राज्य आंदोलनकारी और उनके परिजनों को शल देकर सम्मानित किया गया। गुरुवार को उत्तराखंड राज्य की 23 वीं वर्षगांठ पर घनसाली, थत्यूड़, नरेन्द्रनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, गजा कस्बे सहित विभिन्न ब्लक और तहसील मुख्यालयों में स्कूली बच्चों ने सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व लोगों ने शहीदों के चित्र और स्मारकों पर फूलमाला चढ़कर उन्हें याद किया गया। थत्यूड़ में ब्लक प्रमुख सीता रावत राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान किया। गजा में शहीद बेलमति चौहान के मूर्ति पर गजा तहसीलदार रेनू सैनी सहित अन्य लोगों ने फूलमाला चढ़ाकर श्रद्घांजलि दी। इसके साथ नरेन्द्रनगर, देवप्रयाग, घनसाली सहित अन्य जगहों पर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। पीजी कलेज नई टिहरी में आयोजित गोष्ठी में शिक्षकों ने छात्रों को राज्य आंदोलन की जानकारी दी गई। जिसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। राज्य आंदोलकारियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को भी रखा। मौके पर तहसीलदार मंजू राजपूत, व्यापार मंडलध्यक्ष विनोद चौहान, सरिता भट्ट, महिपाल रावत, कुंवर सिंह चौहान, सोमवारी लाल नौटियाल,एसपी लेखवार, रमेश लेखवार, ड़ सतेन्द्र ढौंडियाल, ड़ दिनेश वर्मा, ड हर्ष नेगी, पूजा रावत, दिनेश चंद्र पांडेय, रेखा कुकरेती,गजेन्द्र खाती, मान सिंह चौहान, भगत सिंह, प्रशांत पंवार, सुरेश मोहन, प्रवीन सैनी, दिनेश्वर पालीवाल,ऊषा चौहान, शंकर कुमार, मुकेश पटेल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।