समोराह पूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा का स्थापना दिवस
मोहित नवानी पुन: चुने गए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
हरिद्वार। भूपतवाला स्थित में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर एवं भारत माता मंदिर के महंत स्वामी ललितानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पंजाब के कपूरथाला से आयी गुरू मां वीना शर्मा, मुख्य अतिथी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नैनीताल उच्च न्यायालय के उप महाविधिवक्ता एनएस पुंडीर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, नेपाल में आए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष डा़सुदन कुमार पौडेल उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा की कोर कमेटी ने मोहित नवानी को पुन: महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार मुकेश भट्ट, जिला पंचायत सदस्य सुश्री आरती गोंड, गढ़वाली अभिनेत्री सुश्री पूजा काला, इंटरनेशनल खिलाड़ी सुश्री शिवानी गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली, देहरादून के समाजसेवी पुरषोत्तम भट्ट, प्रिया थापा, पत्रकार जतिन शर्मा, योगेश शर्मा, ट्रैफिक पुलिसकर्मी मंगल सिंह, दिनेश कुमार, पीआरडी के जवान राम तिवारी को जनसेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी ने सभी का आभार जताया और कहा कि संगठन हिंदू हितों की रक्षा तथा समाजसेवा के अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए संकल्पबद्घ है।