केवि पौड़ी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : केंद्रीय स्कूल पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अनीता बिष्ट ने किया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए पीएम श्री योजना के तहत स्कूल में नए कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि इस योजना के तहत केंद्रीय विद्यालयों को उच्च तकनीकी संसाधनों, स्मार्ट क्लासरूम और बेहतर बुनियादी ढांचे से सुनिश्चित किया रहा है। इस दौरान बच्चों द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति, विज्ञान खिलौना, पुस्तकालय बस्ता रहित दिवस आदि की प्रदर्शनी भी लगाई। इस मौके पर डा. मुकेश रावत, अजय पंवार, जयदीप, विजय कपरवान, मनोज गौड़ आदि मौजूद रहे।