धूमधाम से मनाया गया सिग्नल कोर का स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से सिग्नल कोर का 144वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने वीर शहीदों के योगदान को याद करते हुए सदैव देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
गुरुवार को बालासौड़ स्थित एक बारातघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद के प्रांतीय सचिव सीपी डोबरियाल ने सिग्नल कोर के बारे में बताया। 1911 में ले. कर्नल एसएच पावेल के नेतृत्व में इकाई का गठन किया गया था। प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध में सिग्नल कोर ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कोर का उद्देश्य तीव्र चौकस है। 1852 में ईस्ट इंडिया कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इलेक्ट्रानिक युवक का आगाज करते हुए इसकी व्यवस्थाओं के संचालन की जिम्मेदारी कोर को दी। इसके बाद लगातार सिग्नल कोर का विस्तार होता रहा। आज कोर राष्ट्रीय विकास के साथ आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर बीएस गुसाईं, बुद्धिबल्लभ ध्यानी, सतीश ध्यानी, हरीश, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।