धूमधाम से मनाया गया नन्हीं दुनिया भावी राष्ट्र का स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नन्हीं दुनिया भावी राष्ट्र का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सामाजिक मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई। सदस्यों ने आगे बढ़कर समाज सेवा का संकल्प लिया।
गुरुवार को पदमपुर- मोटाढांक में संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रामभरोसा कंडवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज को बेहतर दिशा की ओर ले जाना है। यह संगठन बच्चों में मूल्य आधारित शिक्षा, राष्ट्र भक्ति व भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सतत कार्यरत है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक भाषा व एक ध्वज के लक्ष्य के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता अटूट है। जेएस नेगी ने सामाजिक हितों को लेकर चर्चा की। कहा कि गरीब व असहाय व्यक्तियों की बेहतर मदद के लिए हम सभी को एक होना होगा। मेघा ध्यानी, वैशाली चौहान व प्रिया रावत ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। सदस्यों ने बद्रीनाथ जी की आरती के साथ ही वंदेमातरम की प्रस्तुति दी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नैल-गुजराड़ा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा में योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर नंदन सिंह नेगी, रेखा ध्यानी, अमित गुसांई, मेघा ध्यानी, प्रिया रावत, वैशाली, अनूप, जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला आदि मौजूद रहे।