स्थापना दिवस कल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 19वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों की ओर से कल मंगलवार को राइफल्स का स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा। तड़ियाल चौक स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान राइफल्स के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की जायेगी। सोमवार को यह जानकारी संगठन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने दी।