जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बंगाल इंजीनियर ग्रुप समिति की ओर से बंगाल इंजीनियर ग्रुप रुड़की का 223वां स्थापना दिवस सात नवंबर को मनाया जाएगा। आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष दिवाकर लखेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम शिब्बूनगर स्थित एक बारात घर में होगा। जिसमें बड़ी संख्या में बंगाल इंजीनियर ग्रुप के पूर्व सैनिक प्रतिभाग करेंगे। कहा कि इससे पूर्व पांच नवंबर को समिति के वरिष्ठ सदस्यों का घर-घर जाकर सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर गजेंद मोहन धस्माना, अशोक भारद्वाज, रमेश पुंडीर, शिव सिंह, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।