जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : साईं संस्कार फाउंडेशन नई दिल्ली और एसएलसीएम ग्रुप के सहयोग से जयदेवपुर सिगड्डी में आयोजित कार्यक्रम में 60 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर और जूते वितरित किए गए। शिक्षक राजीव शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन संस्था के सह संस्थापक तुषार मदान, एसएलसीएम ग्रुप के सीईओ संदीप सबरवाल और एससीईआरटी उत्तराखंड के प्रवक्ता मनोज किशोर बहुगुणा के सहयोग से बच्चों को स्वेटर और जूते वितरित किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी, पीटीए अध्यक्ष महिपाल मेहरा, एसएमसी अध्यक्ष पद्यमिनी दुदपुड़ी मौजूद रहे।