यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत द्वारीखाल में किया गया योजना का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल में पीएम की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत दो पेयजल पंपिंग योजनाओं सहित तीन अन्य पंपिंग योजनाओं का गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट ने शिलान्यास किया। योजनाओं के धरातल पर उतरने से ग्रामीणों को पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी ।
सर्वप्रथम 1784.56 लाख रुपये से बनने वाली कांडाखाल पेयजल पंपिंग योजना व 1688.43 लाख रुपये से बनने वाली कर्थी कोठार ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं के बनने से द्वारीखाल की 23 ग्राम पंचायतों के 46 राजस्व गांवों के लोगों को लाभ पहुंचेगा। तत्पश्चात उन्होंने विधानसभा यमकेश्वर की बहुप्रतीक्षित अन्य तीन स्वीकृत पेयजल पंपिंग योजनाओं 0789.85 लाख रुपये से बनने वाली परन्दा पंपिंग पेयजल योजना पार्ट-02, 0499.55 लाख रू. से बनने वाली पन्चूर पम्पिंग पेयजल योजना और 1382.01 लाख रुपये से बनने वाली जुलेड़ी पंपिंग योजना का शिलान्यास भी किया। सांसद तीरथ संह रावत ने क्षेत्रीय जनता को भारत सरकार द्वारा इस क्षेत्र में पांच पेयजल पंपिंग योजनाओं की एक साथ स्वीकृति देने पर बधाई दी, साथ ही उन्होंने यमकेश्वर परिक्षेत्र में दैवीय आपदा से हुई तबाही का तहसीलदार मनजीत सिंह सैनी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। पौखाल, भृगुखाल, तुनखाल, गणेशपुर व दिउली में जन संपर्क के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख नीलम नैथानी, पूर्व प्रमुख रविन्द्र रावत, सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती,अर्जुन कण्डारी, नितिन बडोला, हरेन्द्र रावत, गौरव सुयाल, नरेश नैथानी, नीरज कण्डवाल, गणेश कण्डवाल, कुलदीप सिंह बिष्ट और अमरदेव भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।