महाविद्यालय माजरा महादेव के भवन का लोकार्पण
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय माजरा महादेव में नि:शुल्क मोबाइल टैबलेट योजना के क्रियन्वय हेतु आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय माजरा महादेव के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। कहा कि प्रदेश में लगभग 02 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क टैबलेट खरीद हेतु प्रति विद्यार्थी को डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही ह।
मंत्री डा. रावत ने श्रीनगर विधान सभा में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर क्षेत्र में विभिन्न विकास परक योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाईन पढ़ाई के लिए बच्चों को पढ़ाई के लिए काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। बच्चों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा उनके लिए टैबलेट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। डा.ॅ रावत ने कहा कि जब भी वे बच्चों के बीच जाते हैं, तो उनकी बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सबको समय का सदुपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग से करें। विकल्प रहित संकल्प के साथ सबको जीवन में आगे बढ़ना होगा। कहा कि राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। डिजिटल लर्निंग के अन्तर्गत राज्य के 500 स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह रावत, पूर्व गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौथाण, विधायक प्रतिनिधि व मनवीर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी, महेंद्र सिंह कंडवाल, विनय रावत, राहुल रावत, बालम सिंह रावत एवं व्यापार संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।