पूर्व सैनिक को चरस बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार निवासी पूर्व सैनिक को चरस बेचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 1.20 ग्राम चरस व 66 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों ने दो दिन पूर्व चरस के साथ गिरफ्तार हुए पूर्व सैनिक को 90 हजारु रुपये में डेढ़ किलो चरस बेची थी।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि दो दिन पूर्व कोटद्वार निवासी पूर्व सैनिक कमलेश खंतवाल को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पूर्व सैनिक ने बताया था कि उसने रूद्रप्रयाग से कोटद्वार पहुंचे चार व्यक्तियों से 90 हजार रुपये में चरस खरीदी थी। इसके बाद पुलिस उक्त व्यक्तियों की तलाश में जुट गई थी। बताया कि बुधवार को पुलिस को नजीबाबाद से कौड़िया की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार दिखाई दी। पुलिस ने रोककर कार तलाशी ली तो कार से 1.20 किग्रा चरस बरामद हुई। साथ ही 66 हजार रुपये की नकदी भी बरादम हुई। पुलिस ने कार में सवार जनपद रूद्रप्रयाग के अंतर्गत गौरीकुंड निवासी अनूप गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, गुलाबराय व प्रशांत गुसाईं को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रूद्रप्रयाग के ग्राम कोटया निवासी एक व्यक्ति से दो किलोग्राम चरस खरीदी, जिसमे से एक किलो चरस उन्होंने नब्बे हजार रुपये में कमलेश खंतवाल को बेची। कमलेश से उनकी पहचान आमपड़ाव निवासी जावेद नाम के व्यक्ति ने करवाई थी। जावेद पूर्व में गाड़ी चलाता था। इसी दौरान उनकी रूद्रप्रयाग में उससे पहचान हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपितयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उनकी कार को भी सीज कर दिया गया है।