आबकारी एक्ट में चार आरोपी गिरफ्तार, 80 लीटर शराब बरामद
काशीपुर(। पुलिस ने चार व्यक्तियों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई हैं। आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान ढकिया गुलाबो स्थित पार्कर स्कूल के पास से ढकिया गुलाबो निवासी बिट्टू सिंह पुत्र बुद्दा राम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने रामनगर रोड निवासी कुलवंत सिंह को 11 लीटर कच्ची शराब और कुंडेश्वरी के ग्राम गुलजारपुर निवासी डोरी लाल से 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आईटीआई थाना पुलिस ने ग्राम कटैया निवासी सुमित को 30 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।