हरिद्वार()। सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद इलाके में पानी की पाइप टूटने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं, पीड़ित की तहरीर के आधार पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ अलग से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में सोनू पुत्र इसरार निवासी रोशनाबाद ने बताया कि 13 जनवरी की रात करीब 11 बजे उनके जीजा रिसब उनके घर आए हुए थे। इसी दौरान जब कार को बैक किया जा रहा था, तभी पड़ोसी रिजवान के घर का पानी का पाइप टूट गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख सोनू बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान रिजवान, फिरोज, फैजान, नौशाद, शाहरुख, फैसल और शौजान सहित कई लोग एकत्र हो गए और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद सभी ने मिलकर सोनू पर लाठी-डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए फुरकान को भी पीटा गया। हमले में सोनू का एक दांत टूट गया, हाथ में फ्रैक्चर आ गया और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिनमें सात टांके लगाए गए हैं। आरोपियों ने इसके बाद पथराव भी किया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी रिजवान, नौशाद निवासी रोशनाबाद तथा जीशान और शहबाज निवासी फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी रोशनाबाद को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।