लगातार हुई दो चोरियों का खुलासा, चार गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : जनपद पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार निरंजन द्रवे निवासी उफल्डा, श्रीनगर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती 31 मार्च की रात उनके घर से अज्ञात चारों ने छह मोबाइल फोन चोरी कर दिए। जिनकी कीमत करीब 65 हजार रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद विजय सिंह रावत निवासी डांग, श्रीनगर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई कि बीती एक अप्रैल की रात को अज्ञात चोरों ने उनके प्रतिष्ठान से दो सिलिंग फेन, घरेलू सिलेंडर, दो एलईडी लाइट, एक वेलडिंग मशीन, एक टुल्लू पम्प, लोहे की पत्तिया, बिजली के तार के बंडल चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एक के बाद एक लगातार दो चोरियां होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। टीम ने चोरी हुए मोबाइल को सर्विलांस पर रखा तो पता चला कि एक मोबाइल पर उफल्डा निवासी एक महिला के नाम का सिम चल रहा है। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त चोरी हुए मोबाइल को उसका बेटा अनिल इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने आरोपी अनिल निवासी अपर भक्तियाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल व उसके साथी अभिषेक उर्फ गोली निवासी उफल्डा श्रीनगर को अपर भक्तियाना मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी का एक मोबाइल फोन बेच दिया है, बचे पांच मोबाइल फोन को वह गुरुवार को बेचने के लिए ले जा रहे थे तो पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों रोहित बिष्ट निवासी मढी चौरास, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल व अभिषेक शाह निवासी रानीहाट, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल का भी नाम बताया। बताया कि उक्त सभी ने प्रतिष्ठान की चोरी को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी के आरोपी रोहित व अभिषेक को गत बुधवार रात चौरास टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।