गदरपुर लूट मामले में चार गिरफ्तार
रुद्रपुर। रुद्रपुर से अपनी कार से घर आ रहे कार सवार को तमंचे की नोक पर लूटे गये हजारों रुपये की घटना का सीओ ने थाने में खुलासा किया। इसमें लूट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से लूटे गये रुपये, प्रयोग में किये तमंचे, चाकू व कार भी बरामद की गयी है। पकड़े गये आरोपी जनपद रामपुर यूपी के रहने वाले हैं जो गदरपुर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। रविवार को घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि नौ जुलाई को सायं कपिल अनेजा ने तहरीर दी थी। इसमें बताया कि 8 जुलाई को रात्रि वह रुद्रपुर से अपने घर गदरपुर आ रहा था। इस बीच महतोष के पास कुछ लोगों ने हाथ देकर रोका। रूकने पर चार लोगों ने उसकी गाड़ी का दरवाजा खोलकर तमंचे और चाकू के बल पर 5500 रुपये लूट लिए और कार यूके-06एच-0311को क्षतिग्रस्त कर मारपीट की। साथ ही गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही पीटे चल रहे ट्रक संख्या पीएस-08यूबी-0826 के ड्राईवर को रोककर उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ड्राईवर के पास रखे रुपये भी लूट कर ले गये। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीत किया गया था। इसके बाद निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने घटना स्थल के आसपास गहन छानबीन की। इसके बाद जसविंदर सिंह पुत्र दलविंदर सिंह (24) निवासी सिरस खेड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, सिमर जीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह (22) निवासी गुलरिया थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, अरुण सैनी पुत्र ओम प्रकाश (20) निवासी अजीतपुर खेड़ा लाल मस्जिद के पास थाना सिविल लाइन रामपुर उत्तर प्रदेश, जगजीत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र जीत सिंह (20 वर्ष) निवासी सिकरोड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को शनिवार देर सायं गदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन अल्टो नंबर यूए-06 एफ 5101, लूट के 10 हजार रुपये, दो तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, दो पर्स, एक डीएल और आधार कार्ड बरामद किया है। आधार पर धारा 411ध्34 आईपीसी धारा की बढोत्तरी की गयी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र साह, उप निरीक्षक ओमप्रकाश समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।