कच्ची शराब की तस्करी में चार गिरफ्तार
चम्पावत। कोविड कर्फ्यू के फेर में टनकपुर-बनबसा में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। देर रात सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने थाना बनबसा क्षेत्र में हुड्डी नदी के किनारे से कच्ची शराब की तस्करी के आरोप में दीपक चंद्र पुत्र दीवानी चंद निवासी चंदनी, श्याम सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी मल्ली चंदनी समेत टनकपुर निवासी नवीन चंद पुत्र कैलाश चंद और रंजीत शर्मा पुत्र किशन शर्मा निवासी वार्ड-9 टनकपुर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने 164 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस टीम में एसआई कुन्दन सिंह, सिपाही उमेश गिरि, कैलाश राम और शाकिर अली रहे।