बाजपुर में 106 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ चार गिरफ्तार
काशीपुर। प्रतिबंधित मांस की बिक्री और गोवध के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को पकड़कर इनके पास से 106 किलो प्रतिबंधित मांस व गोवध करने वाले उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। एसआई देवेंद्र मनराल ने बताया बुधवार देर रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धनसारा गांव के एक घर में दबिश दी। जहां मौके पर टीम को चार लोग प्रतिबंधित मांस के टुकड़े व पैकिंग करते मिले। वहीं पुलिस टीम ने मौके से मौजूद मांस व मांस काटने वाले उपकरण चाकू, कुल्हाड़ी व लकड़ी का गुटका व स्टील का तराजू, एक ई-रिक्शा जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आबिद हुसैन पुत्र प्यारे मुल्ला, अब्दुल हसन पुत्र अहमद हसन, शफीक पुत्र प्यारे मुल्ला, दिलशाद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी धनसारा बताया। गुरुवार को चारों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में केस कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि पुलिस ने धनसारा से चार गो तस्करों को पकड़ा है, इनके पास से प्रतिबंधित मांस और मांस काटने के औजार व तराजू मिला है।