बाजपुर में 86 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ चार गिरफ्तार
काशीपुर। गोवंश संरक्षण स्क्वयड ने गांव रम्पुरा शाकर में प्रतिबंधित मांस के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के पास से टीम ने पशु की हत्या में प्रयुक्त औजारों को भी कब्जे में लिया है। वहीं टीम ने चारों आरोपियों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। गोवंश संरक्षण स्क्वयड टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि गांव रम्पुरा शाकर में गोवंशीय पशुओं का वध हो रहा है तथा इसकी तस्करी हो रही है। सूचना के बाद शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्क्वयड प्रभारी एसआई प्रवीण सिंह ने टीम के साथ औचक छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान टीम ने चार युवकों को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम आरिफ पुत्र असगर अली, मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद हनीफ, इमरान अली पुत्र असगर हुसैन तथा महबूब अली पुत्र शौकत अली निवासीगण गांव रंपुरा शाकर बताया। टीम ने पकड़े गए सभी आरोपियों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जहां पुलिस ने इन चारों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर चारों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से चारों को जेल भेज दिया। गोवंश संरक्षण स्क्वयड के इंचार्ज एसआई प्रवीण सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश पर गोवंश संरक्षण स्क्वयड लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके चलते मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई है। जहां 86 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गोवंश टीम में प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल कुंदन खन्ना, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल दीवान नाथ, कांस्टेबल संजय कुमार, कान्स्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।