चार गोवंशीय मवेशियों की संदिग्ध हालात में मौत
काशीपुर। गांव धनसारा में संदिग्ध हालात में चार गोवंशीय मवेशियों की मौत हो गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मवेशियों का पोस्टमार्टम कर सैंपल जांच को पंतनगर भेजे। बुधवार शाम ग्राम धनसारा निवासी तौयब हुसैन की गोशाला में एक मवेशी की अचानक हालत बिगड़ गई। इसके बाद मवेशी की मौत हो गई। तौयब ने मृत मवेशी को दफना दिया। वहीं, देर शाम एक और मवेशी की मौत हो गई। गुरुवार सुबह दो और मवेशियों के दम तोड़ने से ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया। उन्होंने जानलेवा बीमारी की संभावना को देखते हुए डयल 1962 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सक की टीम ने मवेशियों को खिलाए जाने वाले चारे और गोबर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं, तौयब ने चिकित्सकों से मवेशियों का पोस्टमार्टम कर मौत के कारणों का पता लगाने की मांग की। पशु चिकित्सकों की टीम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मवेशी की किस कारण मौत हुई है।
प्रथम दृष्टया मवेशियों की मौत का कारण फूड प्वइजनिंग ही सामने आ रहा है। ग्रामीणों की मांग पर इनका पोस्टमार्टम कराकर जरूरी अर्गन्स के सैंपल लेकर पंतनगर लैब में भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इनकी मौत के असल कारणों की पुष्टि हो पाएगी। – ड. जीएस खड़ायत, अधीक्षक पशु चिकित्सालय बाजपुर।