सामूहिक विवाह में चार जोड़ों ने लिए सात फेरे
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित किया गया सामूहिक विवाह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत विकास परिषद के तत्वावधान में सामूहिक सरल कन्या विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओं का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न किया गया।
गाड़ीघाट स्थित एक बारातघर में आयोजित विवाह समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर भारत विकास परिषद समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने समस्त जोड़ों को सुखी जीवन का आर्शीर्वाद दिया । समारोह में कलावती संग मनीष कुमार, संगीता संग राजकुमार, यामिनी संग हिमांशु व मीनाक्षी संग मुकुल बछवाण का विवाह वैदिक मन्त्रों के साथ पूर्ण हिन्दू रीति- रिवाज से पं. जानकी प्रसाद द्विवेदी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। परिषद की ओर से सभी नवदंपत्ति को जीवनोपयोगी वस्तुएं भेंट स्वरूप दी गयी। परिषद के अध्यक्ष राकेश ऐरन ने कहा कि संपन्न व्यक्तियों व संस्थाओं को ऐसी कन्याओं के विवाह के लिये आगे आना चाहिये जो आर्थिक रूप से वंचित परिवार से आती हैं। नव दंपतियों को आशीर्वाद देने वालों में परिषद के क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ,प्रान्तीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता, प्रान्तीय महासचिव मनीषा सिंघल, प्रान्तीय महिला संयोजिका सुगन्धा जैन, प्रान्तीय संस्कार प्रमुख राजदीप माहेश्वरी , विशिष्ट अतिथि नवीन जैन, सचिव सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जखमोला, संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल, गोपाल बंसल और सह संयोजक सेवकराम मानूजा सहित कई लोग शामिल रहे।