कर्नाटक : तुमकुरु में क्रूजर गाड़ी और ट्रक में टक्कर, चार की मौत, सात घायल

Spread the love

बेंगलुरु , कर्नाटक के तुमकुरु जिले में वसंतनरसपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के पास कोरा इलाके में शुक्रवार सुबह क्रूजर गाड़ी और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।जानकारी के अनुसार ये लोग केरल के सबरीमाला से लौट रहे थे। मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब तीर्थयात्रियों को ले जा रही क्रूजर गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई।मृतकों की पहचान छह साल की साक्षी, 30 साल के वेंकटेशप्पा, 35 साल के मराथप्पा और 40 साल के गविसिद्धप्पा के रूप में हुई है।यह हादसा तब हुआ जब यह ग्रुप केरल में सबरीमाला तीर्थयात्रा से लौट रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनमें से दो की हालत गंभीर है। शुरुआती जांच में पता चला है कि क्रूजर में 11 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे।पीड़ित 5 जनवरी को सबरीमाला के लिए निकले थे। दो गांवों के श्रद्धालुओं ने यह तीर्थयात्रा की थी। साक्षी, जो क्लास 1 में पढ़ रही थी, दूसरी बार सबरीमाला जा रही थी।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 4.40 बजे हुआ और सभी मृतक कोप्पल जिले के कुकानूर के रहने वाले थे। यह घटना कोरा पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई, पुलिस आगे की जांच कर रही है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टि में ड्राइवर को नींद लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज जारी है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और उनके परिजन भी आने लगे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी 24 नवंबर 2025 को, कोलर जिले के अब्बेनाहल्ली गांव में तड़के सुबह एक फ्लाईओवर के साइड बैरियर से टकराने के बाद एक कार अंडरपास में गिर गई, जिससे सबरीमाला जा रहे चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी। हादसे के समय सभी दोस्त केरल में सबरीमाला जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ़्तार के कारण गाड़ी फ्लाईओवर के साइड बैरियर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार, उसमें बैठे लोगों के साथ, लगभग 100 मीटर नीचे अंडरपास में गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *