जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : मतदान कार्मिकों व आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों के लिए 04 सुविधा केन्द्र व 01 पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पोस्टल बैलेट ने जानकारी देते हुए कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद के मतदान कार्मिकों तथा आवश्यक सेवाओं के अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया जाएगा, जिसके लिए 4 सुविधा केन्द्र व 01 पोस्टल वोटिंग सेन्टर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिक सुविधा केन्द्र संख्या 01 पीजी कालेज गोपेश्वर के प्रशासनिक भवन व सुविधा केन्द्र संख्या 02 राइका गोपेश्वर के वाणिज्य संकाय भवन में 07, 08 व 09 अप्रैल को, सुविधा केन्द्र संख्या 03 स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर व सुविधा केन्द्र संख्या 04 पुलिस लाइन मैदान में 16, 17 व 18 अप्रैल तथा अनुपस्थित मतदाता आवश्यक सेवा पोस्टल बैलेट सेंटर पीजी कालेज गोपेश्वर के प्रशासनिक भवन के भूतल सभागार में 11,12 व 13 अप्रैल को प्रात: 09 बजे से 05 बजे तक मतदान कर सकते हैं।