गौचर में जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
चमोली। पुलिस ने गौचर के एक लाज में छापा मारकर जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड़ से तीन लाख से अधिक की धनराशि भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गौचर के एक लाज में जुआ खेलने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने छापेमारी कर जुआ खेलने वाले लोगों को गिरफ्तार किया। जुआ के फड़ से पुलिस ने 3,24,450 रुपये, ताश की गड्डी और चार फोन सहित जुआ खेलने के आरोपियों गिरफ्तार को किया है। सभी आरोपियों के विरुद्घ कर्णप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया जुआ खेलने के आरोप में जयत सिंह निवासी ग्राम कंडारा तहसील कर्णप्रयाग, सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लदोली, प्रदीप सिंह निवासी ग्राम काण्डई रुद्रप्रयाग, गजेन्द्र सिंह निवासी सिदोली तहसील कर्णप्रयाग गिरफ्तार किए गए हैं। जुआ खेलने के आरोपियों की गिरफ्तारी और जुऐ की फड़ से रकम और ताश की बरामद्गी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह रावत कोतवाली कर्णप्रयाग , वउनि पंकज कुमार कोतवाली कर्णप्रयाग , उनि सुधा बिष्ट कोतवाली कर्णप्रयाग, हेकां दीवान सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग , हेकां अशोक सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग , कां सन्तोष सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग , कां नितिन बिष्ट कोतवाली कर्णप्रयाग, कां शोभन सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग शामिल रहे।