आकाशीय बिजली से चार बकरियां मरी
चमोली। देवाल विकासखंड के सौरीगाड़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत नागाड़ा में रात्रि में हुए बज्रपात से चार बकरियां मौके पर ही मर गईं। रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के साथ ब्रजपात हुआ। इधर कोटेडा में मूसलाधार बारिश से पांच बकरियां मलबे मे दब गईं। वही भूस्खलन से खेती को नुकसान पहुंचा है। ग्राम प्रधान सौरीगाड़ सरस्वती बगड़ी ने बताया है कि सौरीगाड़ के नागाड़ में रात्रि छानी में हुए ब्रजपात से सौरीगाड़ निवासी पुष्कर सिंह पुत्र दरवान सिंह की तीन व राम सिंह पुत्र प्रताप सिंह की एक बकरी मर गई है। ग्राम प्रधान कोटेड़ा कुंदन राम ने बताया है कि रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश से कोटिपार कोटेड़ा के रामी राम की गोशाला में भूस्खलन का मलबा भरने से पांच बकरियां दब गई हैं। भूस्खलन से खेती को नुकसान पहुंचा है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को दी है। राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्र ने मौके पर पहुंच कर हुए नुकशान की रिपोर्ट बनाकर तहसील को भेज दी है।