बारात की बस पलटी, चार घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के जामला-सैंज मोटर मार्ग पर बारात को लेकर जा रही जीएमओयूलि की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार चार लोग घायल हो गये। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों का उपचार कर घर भेज दिया है।
राजस्व उपनिरीक्षक बनगढ़स्यूं द्वितीय राजेंद्र सिंह ने उपजिलाधिकारी बारहस्यूं पौड़ी को भेजी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को ग्राम गोर्थ से ग्राम सोला पट्टी सितोनस्यूं बारात जा रही थी। 15 लोग जीएमओयूलि की यूके-13 पीए 0069 में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे जामला-सैंज मोटर मार्ग पर ग्राम सैंज के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें चालक सहित 15 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी पटलने से बस में सवार सावित्री देवी 42 वर्ष, कल्पा देवी 60 वर्ष, प्रतिभा देवी 38 वर्ष, राकेश रंजन 60 वर्ष निवासी ग्राम गोर्थ पट्टी बनगढ़स्यूं तहसील पौड़ी घायल हो गये। सूचना पर मौके पर मेडिकल टीम पहुंच गई थी। उपचार के सभी घायल स्वत: ही धर चले गये है। जो कि स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि घायलों को हल्की चोटें आई है।