लंपी: बाराकोट में चार दुधारू गायों की मौत
चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब लंपी वायरस की चपेट में आने से बाराकोट ब्लक के गल्लागांव में ग्रामीण चार दुधारू गायों की मौत का दावा कर रहे हैं । कई मवेशी लंपी की बीमारी से जूझ रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा ने बताया कि लंपी वायरस से गांव के त्रिलोक सिंह, पूरन सिंह, शंकर सिंह, आनंदी देवी की गाय की मौत हो गई है। पशुपालक किसी तरह दूध बेच कर परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन गाय की मौत होने के कारण परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्राम प्रधान रंजीत सिंह, प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, दीवान सिंह, राम सिंह, पार्वती देवी, हीरा देवी, जानकी देवी ने सरकार और जिला प्रशासन से पशुपालकों को मुआवजा देने और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की मांग की। ग्रामीणों ने दावा किया है कि लंपी वायरस से लोहाघाट और बाराकोट क्षेत्र में एक महीने के अंदर 50 से अधिक गाय की मौत हो गई है। कई पशु बीमार पड़े हुए हैं। नगर से लगे रायनगर चौड़ी में अब तक 15 दुधारु गाये, फोर्ती गांव में 8, गुमदेश क्षेत्र में 20, सुंई गांव में 8 गायों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा अधिकारी ड़ डीके चंद ने कहा जानवरों में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।