गुमशुदा चार बच्चे जंगल से बरामद
अल्मोड़ा। सोमेश्वर में पिता की डांट से नाराज चार बच्चे बीते रोज घर में बिना बताए कहीं चले गए। पिता ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। थक हारकर पिता ने चारों की सोमेश्वर थाने में गुमशुद्गी दर्ज पुलिस से उन्हें खोजने की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार को चारों बच्चों को सोमेश्वर से करीब 30 किमी दूर पिनाकेश्वर के जंगल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल के कर्ण बहादुर खत्री कांटली में अपने तीन बच्चों के साथ रहता है। बीते रोज कर्ण बहादुर ने किसी बात पर बच्चों को डांट दिया। इससे कर्ण बहादुर काम पर चला गया। इस बीच नाराज बच्चे पड़ोसी जगदीश राम की 10 वर्षीय बेटी को साथे पिनाकेश्वर के जंगलो की ओर निकल पड़े। शाम को जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो कर्ण बहादुर ने उनकी काफी खोजबीन की। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद कर्ण बहादुर खत्री व जगदीश राम ने थाना सोमेश्वर में अपने बच्चों की गुमशुद्गी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने पुलिस की दो टीमों ने बच्चों को कांटली व पिनाकेश्वर के जंगल में एक टैंट में चारों बच्चे मिले। थानाध्यक्ष नेगी ने बताया बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।