बारिश के कारण क्षेत्र के चार और सहिया का एक मोटर मार्ग बंद
विकासनगर। चकराता में मंगलवार देर रात हुई बारिश के कारण क्षेत्र के चार और सहिया का एक मोटर मार्ग बंद हो गया। इन मार्गों पर यातायात ठप होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दौरान बंद हुए मार्गों पर जेसीबी तैनात नहीं की गई है, इससे इन सड़कों पर कई दिनों तक यातायात ठप रहता है। बारिश के चलते क्षेत्र में रोजाना मलबा आने से मोटर मार्ग बंद हो रहे हैं। मार्गों के बंद होने से लोगों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट जा रहा है। कई जगह ग्रामीण समय से अपनी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ग्रामीणों को तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार देर रात हुई बारिश से चकराता क्षेत्र के त्यूणी-पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग ग्राम मेंद्रथ के पास, चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग, कोटी कनासर-रजाणु मोटर मार्ग तीन जगह, सुनोई-पेनुवा मोटर मार्ग, कोठा बैंड-पंजिया मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित रहे। मार्गों के बंद रहने से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान रहे। कई जगह से किसानों की फसल मंडी तक नहीं पहुंच पाई। उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मार्ग खोलने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
सड़कें बंद होने से जौनसार की आर्थिकी हो रही प्रभावित
जौनसार बावर में बारिश के चलते बार-बार मार्गों पर यातायात ठप होने से यहां की आर्थिकी प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के 80 प्रतिशत ग्रामीण नगदी फसलों के उत्पादन से आजीविका चलाते हैं। बारिश से सड़कें बंद होने पर ग्रामीणों की नगदी फसलें मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं। कई दिनों तक मार्ग नहीं खुलने पर अधिकांश नगदी फसलें खेतों और घरों में ही बर्बाद हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है। प्रगतिशील किसान पद्मश्री प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि मार्गों के बंद होने से ग्रामीणों की करीब 40 प्रतिशत नगदी फसलें बर्बाद हो जाती हैं।