चार नेशनल बक्सिंग चौंपियनों को किया सम्मानित
पिथौरागढ़। जोहार सांस्तिक संगठन की ओर से डीएम कार्यालय में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाली युवतियों को सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र, सम्मान पत्र, उपहार भेंट कर युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया गया। जिला कार्यालय में डीएम रीना जोशी ने यूथ महिला राष्ट्रीय बक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली निकिता चंद, काजल फर्स्वाण, दीपा मेहता व रजत पदक विजेता कर्निका कठायत को सम्मानित किया। डीएम रीना ने कहा कि पहाड में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने जिला क्रीडाधिकारी प्रताप सिंह को युवा प्रतिभा को तराशने के लिए जिला स्तर में नियमित तौर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि इससे अन्य युवा खिलाडियों को भी प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम में अध्यक्ष भूपाल सिंह बरफाल, उत्तराखंड पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता व संरक्षक रंजीत सिंह धर्मशक्तु, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कविता भगत, संगठन के सचिव गणेश सिंह मर्तोलिया, कोषाध्यक्ष सुंदर सिंह मर्तोलिया, जानकी मेहता,शेर सिंह कोरंगा, केदार सिंह लस्पाल, खुशाल सिंह मर्तोलिया सहित अन्य लोग शामिल रहे।