रुद्रप्रयाग : केदारनाथ हाईवे पर स्थित फाटा हेलीपैड से कुछ दूरी पर खाट गदेरे के पास आए मलबे में चार नेपाली मजदूरों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचे सभी मजदूरों के शवों को मलबे से निकाला गया। गुरुवार रात 1:20 मिनट पर अधिक बारिश के चलते फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के उफान पर आने से नजदीक टेंट लगाकर रह रहे मजदूर मलबे में दब गए। सूचना पर जब तक रेस्क्यू दल पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचती तब तक चारों मजदूरों की मौत हो गई थी। बाद में रेस्क्यू दलों द्वारा मलबे से सभी शवों को निकाला गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलबे से सभी शवों का निकाल दिया गया है। मृतकों में तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर ग्राम सीतलपुर पोस्ट एवं थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी पूरन नेपाली, किशना परिहार ग्राम सीतलपुर पोस्ट एवं थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी और दीपक बुरा जिला दहले आंचल करनाली नेपाल शामिल है। (एजेंसी)