रोटरी क्लब के ऑक्सीजन बैंक में दी चार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना माहामारी में आक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए रोटरी क्लब कोटद्वार की ओर से चार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें क्लब के ऑक्सीजन बैंक में दी की गई है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि क्लब विगत 35 वर्षों से ऑक्सीजन बैंक चला रहा है, जिसमें चार ऑक्सीजन मशीन और चार ऑक्सीजन सिलेंडर पहले से ही उपलब्ध थे और चार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर शनिवार को प्राप्त हो गये है। उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी में क्लब की ओर से अपने स्तर से ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। ऑक्सीजन बैंक चेयरमैन सचिन गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है, इसी के तहत ऑक्सीजन बैंक से जरूरतमंद को ऑक्सीजन की आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि उक्त चार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदने में अशोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अनीत चावला, नरेंद्र गोयल, राजेश गोयल, ॠषि ऐरन, दिनेश चंद्र, धनेश अग्रवाल, विजय माहेश्वरी जूनियर, कुलदीप अग्रवाल, डीपी सिंह, केएस नेगी, संध्या नेगी, सतपाल सिंह नेगी ने सहयोग किया। इस अवसर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, चेयरमैन सचिन गोयल, अनीत चावला, गोपाल बंसल आदि उपस्थित थे।