वाहन दुर्घटना में चार लोग चोटिल
नई टिहरी। चंबा मसूरी सड़क मार्ग पर आराकोट गांव के समीप एक टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। चंबा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि रविवार सुबह काणाताल से चंबा आ रहा बुलेरो वाहन आराकोट गांव के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल,हर्ष, अनिल और अमन सभी निवासी गुड़गांव हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस सेवा में प्राथिमक उपचार दिया,बताया सभी लोगों को मामूली रुप से चोटें आई है।