बाजपुर पालिका में बोर्ड की अंतिम बैठक में चार प्रस्ताव पारित
काशीपुर। नगर पालिका बोर्ड की बुधवार को अंतिम बैठक संपन्न हुई। इसमें मुख्य मार्ग, रामराज रोड पर पानी निकासी के लिए नालों का निर्माण, शॉपिंग कांपलेक्स में चैनल गेट का निर्माण सहित चार प्रस्ताव पारित किए गए। बता दें कि नगर पालिका का कार्यकाल गुरुवार (आज) समाप्त हो जाएगा। इसके बाद ये पालिका प्रशासन के अंडर में आ जाएगी। ऐसे में बुधवार को कार्यकाल समाप्त होने से पहले पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने की। इसमें पिछली बोर्ड बैठक के कार्यों की पुष्टि, आय व्यय की पुष्टि, बरसात में पानी निकासी की समस्या को देखते हुए मुख्य मार्ग और रामराज रोड पर नालों का निर्माण कराने के प्रस्तावों पर सहमति जताई गई। पालिकाध्यक्ष गित्ते ने कहा कि बोर्ड के कार्यकाल को 25 जुलाई को पांच साल पूरे हो जाएंगे। संचालन ईओ मनोज दास ने किया। बैठक में सभासद कमलेश यादव, सादक हुसैन, महेश आशु, राजबाला भारती, परवीन जहां, जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, प्रेमवती आदि थे।