चम्पावत। चम्पावत जिले की चार आंतरिक सड़कों पर सोमवार को भी आवाजाही सुचारू नहीं हो सकी। लंबे समय से सड़कों के बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अमोड़ी-छतकोट, स्याला-पोथ, खटोली मल्ली-वैला और बाराकोट-कोठेरा सड़क बंद रही। बताया कि संबंधित विभाग सड़क खोलने के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कई स्थानों पर बड़ी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरे हुए हैं। इससे सड़क खोलने में देरी हो रही है। इधर सोमवार को घाट से टनकपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। इससे यात्रियों और अन्य लोगों ने राहत ली।