बर्फबारी से गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे सहित चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद

Spread the love

उत्तरकाशी। जिले में शुक्रवार से निचले इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। निरंतर हो रही बरिश व बर्फबारी के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से गंगोत्री तक तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूल चट्टी से खरसाली तक बर्फबारी के कारण बाधित है। जिले में शनिवार को एक बार फिर गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, मुखबा, धराली, दयरा बुगयाल, डोडीताल, पिंलग, जानकी चट्टी, खरसाली, बीफ, फूल चट्टी सहित मोरी ब्लॉक के केदारकांठा, हरकीदून, सांकरी, तालुका,जखोल, लिवाड़ी, ओसला, गंगाड, चिंवा, राडी टॉप, कफनौल, देवराणा अदि ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जबकि जिला मुख्यालय सहित बड़कोट, पुरोला, मोरी, भटवाड़ी आदि स्थानों पर गत देर रात से बारिश हो रही है। इसके चलते समूचे जनपद में हार्ड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। निरंतर हो रही बर्फबारी के कारण गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे सहित चार ग्रामीण सड़के बंद हो गई हैं। जिससे लोगों का जनजीवन एक बार फिर प्रभावित हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकरी व एडीएम पीएल शाह ने बताया कि बीआरओ द्वारा मार्ग को सुचारू किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात है। मौसम साफ होते ही मार्ग सुचारू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *