एसटीएच में डेंगू के चार संदिग्ध भर्ती
हल्द्वानी। तापमान में आ रही गिरावट के बावजूद डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन जांच में एक या दो मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने की पुष्टि हो रही है। वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के चार संदिग्ध भर्ती हैं। इनके सैंपल एलाइजा जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। सीएमओ ड़ भागीरथी जोशी ने लोगों से डेंगू से बचाव के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की है।