इराकी सेना के हवाई हमले में कर के चार आ*तंकवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बगदाद, एजेंसी। इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में सेना के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार आतंकवादी मारे गए हैं। इराकी सेना के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इराकी लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को बगदाद से करीब 250 किलोमीटर उत्तर में स्थित किर्कुक प्रांत की राजधानी किरकुक के दक्षिण-पश्चिम मंह वाडी ज़घाइटून के ऊबड़-खाबड़ इलाके में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध मीडिया सेल की ओर से जारी बयान के मुताबिक हवाई हमले खुफिया रिपोर्टों के आधार पर किए गए थे। बयान में कहा गया कि गुरुवार की सुबह सेना और खुफिया बल बमबारी स्थल पर पहुंचा, जहां आईएस आतंकवादियों के चार शव पाये गये। सेना ने मौके से चार राइफलें, चार विस्फोटक बेल्ट और अन्य विस्फोटक बरामद किए।