कार खाई में गिरी, बिजनौर के चार पर्यटक घायल
नैनीताल। बल्दियाखान के पास सोमवार को पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में नगीना बिजनौर यूपी निवासी चार पर्यटक घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, नैनीताल घूमकर वापस नगीना जिला बिजनौर यूपी लौट रहे पर्यटकों की कार सोमावर को बल्दियाखान के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार पर्यटक घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। उपनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि नगीना बिजनौर निवासी आदिल, आसिफ, कल्लू व डिगर हादसे में घायल हुए हैं। आदिल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।