अवैध खनन पर कार्रवाई में चार ट्रैक्टर ट्रली सीज
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रली को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर ट्रली की रेंकी कर रहे दो निजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी प्रशासन की टीम ने ट्रेस किए है। रेंकी कर रहे दोनों वाहनों पर भी एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए है। मंगलवार देर रात को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने रोशनाबाद स्टेट नदी में अवैध खनन पर कार्रवाई की। कार्रवाई के लिए अधिकारी निजी वाहनों से पहुंचे थे। पूर्व में टीम तीन बार क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर चुकी थी। लेकिन तीनों बार भनक लगने पर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रली को नदी में खाली छोड़ कर भाग जाते थे। मंगलवार रात को एसडीएम और जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने प्लान बना कर निजी वाहनों से औचक निरीक्षण किया। साथ ही तीन स्थानों पर टीम तैनात की गई।
कार्रवाई में एक ट्रैक्टर ट्रली आईटीसी कंपनी के पास और तीन ट्रैक्टर ट्रली स्टेट नदी के भीतर टीम ने सीज की। सभी ट्रैक्टर ट्रली को थाना सिडकुल पुलिस के सुपुर्द किया गया है। कार्रवाई के दौरान खनन निरीक्षक मनीष कुमार, नायब तहसीलदार वेदपाल, राजस्व उपनिरीक्षक आशीष ममगांई, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह और सिडकुल थाना पुलिस मौजूद रही।