ऋषिकेश। टेंपो-ट्रैवलर और बस में निर्धारित क्षमता से अधिक सीट लगाकर ग्रीन कार्ड के लिए पहुंचे चार वाहनों को एआरटीओ ने सीज कर दिया। जांच में इन वाहनों में पांच से सात सीट अतिरिक्त मिली। चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई। चारधाम यात्रा के लिए इन दिनों हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय में सवारी वाहनों का ग्रीन कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें उनके दस्तावेजों के साथ ही फिटनेस भी जांची जा रही है। इसी बीच विभागीय अधिकारियों को चेकिंग में उत्तराखंड की एक टूरिस्ट बस में निर्धारित क्षमता से सात सीट अधिक लगी मिली। जबकि, हरियाणा, मध्यप्रदेश और यूपी के तीन टेंपो-ट्रैवलर में निर्धारित सीटों से पांच-पांच सीट अतिरिक्त लगी मिली। इस पर कर्मचारियों ने फौरन इन अतिरिक्त सीटों को हटाया। साथ ही वाहनों को सीज भी कर दिया। एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने बताया कि यात्रा में ओवरलोडिंग रोकने के लिए जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ग्रीन कार्ड के लिए फीटनेस के दौरान हर वाहनों की बारीकी से जांच भी की जा रही है, इसी दौरान कुछ वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के लिए लगी सीटों का पता चला। बताया कि वाहन चालकों को चेकिंग में यातायात नियमों का पालन करने को भी जागरूक किया जा रहा है।