नेपाल से अवैध सामान की तस्करी में चार महिलाओं को पकड़ा
चम्पावत। शारदा बैराज के पास चार महिलाओं को नेपाल से अवैध सामान की तस्करी करते हुए पुलिस ने पकड़ा है। महिलाओं से बरामद सामान को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम शारदा बैराज के पास यूपी निवासी महिलाओं प्रिया मिश्रा पत्नी दिनेश कुमार, रामबती पत्नी ओमप्रकाश, माया देवी पत्नी रामपाल और गीता देवी पत्नी राजेंद्र कुमार को अवैध रुप से नेपाल से प्रतिबंधित सामान लाते हुए पकड़ा। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि चारों महिलाओं से 130 पैकेट पैप्सूडेंट, 2556 पीस फेस क्रीम, 150 पीस वेसलिन, 72 पैकेट डाबर रेड पेस्ट और 72 खाली रेपर डाबर रेड पेस्ट के बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में एसआई कैलाश चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल जीवन चंद्र जोशी, धीरेंद्र सिंह, सुभाष पांडेय, परविंदर राणा, कुलदीप सिंह, विंदेश्वरी राणा आदि रहे।