स्वीमिंग पूल में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

Spread the love

ऋषिकेश। यमकेश्वर स्थित घट्टूघाट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में एक चार साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई। मामले में परिजनों ने रिजॉर्ट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से मौखिक शिकायत की, जिस पर पुलिस ने रिजॉर्ट की जांच कराने की सिफारिश कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक राजस्थान स्थित झालावाड़ जिले ग्राम रटवाई निवासी प्रियांश परिवार के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने पहुंचा था। सोमवार से वह घट्टूघाट के एक रिजॉर्ट में रुके थे। मंगलवार रात परिवार को लेकर रिजॉर्ट से जाने को तैयार हुए, तो चार वर्षीय बेटा अदवय नहीं मिला। रिजॉर्ट व आसपास खोजबीन में उसका सुराग नहीं लगा। इस बीच अवदय रिजॉर्ट की स्वीमिंग पूल में बेसुध हालात में दिखा, तो परिजनों के होश उड़ गए। वह अवदय को स्वीमिंग पूल से निकालकर सीधे एम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल पर न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात था और न ही प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेजा गया है। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। लिखित शिकायत मिलती है, तो मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच के लिए रिपोर्ट यमकेश्वर तहसील प्रशासन को भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *