ऋषिकेश()। संदिग्ध परिस्थितियों में बुल्लावाला गांव में एक चार साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मारखम ग्रांट के बुल्लावाला गांव में बीते सोमवार को एक चार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि बीते सोमवार को 7:30 बजे के आसपास पुलिस को बुल्लावाला में एक चार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली थी। परिजन बच्चे को लेकर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट गए, जहां चिकित्सकों ने विवान (चार वर्ष) पुत्र राहुल निवासी बुल्लावाला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक पूछताछ में पास पड़ाेस और अन्य लोगों ने बताया कि विवान की सौतेली मां का उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं था। पुलिस पूछताछ में मां की ओर से बताया गया कि विवान बाथरूम में गिरा मिला था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।