गाड़ियों से बैटरी व तेल चुराने वाले चार युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश। गाड़ियों की बैटरी और तेल चुराने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की चार बैटरियां भी बरामद की गई हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते दिनों यातायात सहकारी संघ अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि संयुक्त यात्रा बस अड्डे के पीछे बनी पार्किंग में यूनियन की बसें खड़ी की जाती है। कुछ समय से बस से बैटरियां और तेल चोरी किया जा रहा है। अब तक चार बसों की बैटरियां चोरी हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की पहचान कर नटराज चौक स्थित प्लाईओवर के पास चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने आरोपियों की पहचान पंकज पुत्र राजेंद्र व सोहनलाल चमोली पुत्र स्व. पितांबर दत्त चमोली निवासी ढालवाला, मुनिकीरेती, शिबू पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम सौंड़, धौलतीर, रुद्रप्रयाग और सुनील नेगी पुत्र साहब सिंह नेगी निवासी ग्राम कफकोल, टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है। बताया की चोरी की बैटरियां भी उनसे बरामद कर ली गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।