चमोली जिले में चौदह ग्रामीण सड़कें बंद
चमोली : चमोली जिले में 14 ग्रामीण सडकें यातायात के लिए बंद हैं। गुरुवार को जिले में पांच ग्रामीण सडकें अवरुद्ध हुई। जिससे प्रभावित गांव जिले के अन्य क्षेत्रों से अलग थलग पड़ गए। जिले में ऐसी भी सडकें हैं जो पिछले कई दिनों से बंद हैं। इन सडकों पर मलबा आया है या पहाड़ी टूटने से सडकें क्षतिग्रस्त हुई हैं। सरकार और प्रशासन का दावा था कि सडकें बाधित होने पर 36 घंटे या जल्द खोली जाएंगी, लेकिन कई गांवों की बाधित कई लंबे समय से बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी का कहना है कि अवरुद्ध सडकों को सुचारू करने का कार्य लगातार जारी है। (एजेंसी)