चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मियों ने क्रमिक अनशन कर जताया विरोध
पिथौरागढ़। दो सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। कर्मियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सकारात्मक पहल नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। मंगलवार को रामलीला मैदान स्थित धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष ललित शाह के नेतृत्व में कर्मी एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अनशन पर बैठे गए। चौथे दिन महिला उपाध्यक्ष ममता चन्द, दीपा विष्ट, लीला देवी, हीरा देवी, मनोज कुमार, विक्रम सामंत अनशन में बैठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मियों की पदोन्नति और दसवीं से कम पढ़े-लिखे कर्मियों को टेक्निकल घोषित करते हुए ग्रेड पे 4200 किए जाने को लेकर सालो से संघर्षरत हैं, लेकिन हर बार उनकी अनदेखी की जाती है। कहा कोरोना की लड़ाई में सबसे आगे खड़े होकर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने लड़ाई लड़ी है। लेकिन दुºखद है अग्रिम पंक्ति में खड़े अल्प वेतन भोगियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। कहा अगर शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। यहां सुरेश बिष्ट, शंकर, देवकी, तारा उपाध्याय, विनोद, देवेन्द्र, भुपेंद्र, भुप्पी, रोशन, सुरेश नाथ आदि मौजूद रहे।