चार को होगा एनआईटी का चौथा दीक्षांत समारोह
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जायेगा। समारोह को लेकर एनआईटी प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल ले. ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही भारतीय प्रौद्योगिकी दिल्ली के एमेरिटस प्रो. चंद्रशेखर कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह में बीटेक, एमटेक व शोध छात्रों को उपाधि और गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।
एनआईटी के कुलसचिव डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। साथ ही इस बार मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें एमटेक पाठ्यक्रम के विभिन्न ट्रेडों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 4, जबकि बीटेक के 5 छात्र-छात्राओें को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीटेक के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित सिंह नेगी को डायरेक्टर गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा। इसके साथ ही समारोह में 114 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। जिसमें 90 बीटेक, 14 एमटेक और 12 पीएचडी के छात्र शामिल रहेंगे। (एजेंसी)