नईदिल्ली, संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथ दिन है. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. लोकसभा में प्रश्नकाल संपन्न हुआ और शून्यकाल चल रहा है. संसद की कार्यवाही अब सुचारू रूप से चल रही है. सत्ता और विपक्ष के बीच एसआईआर को लेकर जारी गतिरोध दूर हो गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 को विचार और पास करने के लिए पेश किया. इस बिल का मकसद नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक हेल्थ पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए रिसोर्स बढ़ाना है और खास सामान बनाने या प्रोडक्शन के लिए लगाई गई मशीनों और दूसरे प्रोसेस पर और उससे जुड़े मामलों के लिए सेस लगाना है.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्य सभा में केंद्रीय उत्पाद (संशोधन) विधेयक, 2025 पर विचार के लिए पेश किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 को विचार और पास करने के लिए पेश किया. इस बिल का मकसद नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक हेल्थ पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए रिसोर्स बढ़ाना है. निर्मला सीतारमण ने साफ किया कि पान मसाला खाने से स्वास्थ्य को नुकसान होता है. इसपर सेस लगाने से इसका दाम बढ़ेगा जिससे इसके इस्तेमाल में रूकावट पैदा होगा. इससे वसूले किए जाने वाले आय हेल्थ प्रोग्राम में खर्च किए जाएंगे. सेस के रूप में टैक्स वसूल कर इसका एक हिस्सा राज्य सरकारों को भी प्रदान किया जाएगा. पान मसाला जीएसटी के सिस्टम में भी है.